Add To collaction

लेखनी कहानी -27-Apr-2023 रहस्यमयी परदा

झूठ फरेब का रहस्यमयी परदा उठने लगा है 
सत्य का सूरज असत्य को चीर उगने लगा है 

सियारों के मुख पर पड़े नकाब फटने लगे हैं 
इन धूर्तों का कुत्सित रूप अब दिखने लगा है 

नैतिकता के चोले में जो तपस्वी से दिख रहे थे 
उनका राक्षसी चेहरा जनता को डराने लगा है 

झूठी कसमें खा खाकर सत्ता तक वे पहुंच गए 
"कट्टर ईमानदारों" से अब मोह भंग होने लगा है 

करोड़ों के पर्दों में रहने लगा है अब आम आदमी 
"जनता दरबार" अब शीशमहल में लगने लगा है 

जनता से पूछ पूछकर काम करने की बात करते थे 
एक चैनल के खुलासे से उनका रंग बदलने लगा है 

ज्यादा पढे लिखे शासक चुनने के भी दुष्परिणाम हैं 
जनता को "चूना" लगाने में ही इनका कौशल लगा है 

कब तक मूर्ख बनोगे, अब तो संभल जाओ यारो 
किसी और ने नहीं कट्टर ईमानदारों ने तुमको ठगा है 

श्री हरि 
27.4.23 

   9
0 Comments